Bihar News Madhubani Husband Killed His Wife By Slitting Her Throat With Hoe Police Started Investigating – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 26, 2025 यह भी पढ़ें Monsoon Knocks In Half Of Haryana, Will Be Active In The… Jun 29, 2024 Rajasthan:धौलपुर पुलिस ने लुटेरे को किया गिरफ्तार, सराफा… Jul 13, 2023 मधुबनी जिले में बेरहम पति ने कुदाल से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस जांच में जुटी हुई है। मामला पतौना थाना क्षेत्र के तेघरा गांव का है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बता दें कि एक बार फिर पति के द्वारा अपनी पत्नी की कुदाल से गला रेत कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना विशफी प्रखंड के पतौना थाना क्षेत्र के तेघरा गांव की है। घटना की सूचना मृतक के परिजन के द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। यह भी पढ़ें: रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला मृतका के चाचा देवसुंदर यादव ने बताया, चार साल पूर्व भतीजी की शादी बड़े ही शौक-अरमान से किया था। मृतका को एक नौ महीने का बेटा भी जन्म लिया है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय सोनी देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतका के पति रीतलाल यादव सहित सास और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें: उधर पति गया कमाने, इधर पत्नी की लाइफ में आ गया कोई और…12 साल बाद लौटा तो मिली मौत पतौना थाना अध्यक्ष राजकिशोर पंडित ने बताया, मृतका के परिजन के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति और सास सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। बाकी अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, बेनीपट्टी डीएसपी निशिकांत भारती ने भी बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही पति, सास और एक अन्य को गिरफ्तार कर छापेमारी कर रही है। Source link Like0 Dislike0 26431300cookie-checkBihar News Madhubani Husband Killed His Wife By Slitting Her Throat With Hoe Police Started Investigating – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.