Bihar News: Maid In Sheikhpura Tried To Sell Owner’s Daughter For Three And A Half Lakh Rupees: Crime News – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने आरोपी नौकरानी को गिरफ्तारी कर लिया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
“जिस थाली खाना उसी में छेद करना” यह कहावत चरितार्थ है। जिसका जीता जागता नमूना शेखपुरा जिला में देखने मिला है। जहां एक नौकरानी ने महज साढ़े 3 लाख रुपए के खातिर मालिक की बेटी को तांत्रिक को बेचने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता ने उसके अरमानों पर मंसूबे फेर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो मामला मानव तस्करी का निकला। छात्रा गिरिहिंडा चौक निवासी शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ.ललन प्रसाद की 14 वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी है, जो शेखपुरा-चेवाड़ा मार्ग पर अवस्थित डीएवी स्कूल में नौवीं की छात्रा है। जानिए क्या है पूरा मामला?

Comments are closed.