Bihar News : Many Died In Accident Today Patna Metro Tunnel 1 Patna University Section Due To Loco Break Fail – Amar Ujala Hindi News Live

पटना मेट्रो के लिए काम जारी, निर्माणाधीन सुरंग में हादसा
– फोटो : पीटीआई / अमर उजाला
विस्तार
चलती ट्रेन का जैसे ब्रेक फेल होता है, कुछ उसी तरह का हादसा पटना मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में हुआ। पटना विश्वविद्यालय रूट पर हुए इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह को अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की मौत अस्पताल में हो गई। सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोलिक लोको का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। अशोक राजपथ पर एनआईटी मोड़ के पास टनल में जिस समय हादसा हुआ, करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। काम के समय पटना मेट्रो के किसी अधिकारी के नहीं होने की बात कहते हुए मजदूरों ने इस दुर्घटना के बाद जमकर हंगामा किया।
घायलों को PMCH में भर्ती कराया गया
हादसा रात दस बजे के आसपास टनल के अंदर हुआ, जबकि बाहर इसकी सूचना आने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया। इसके बाद पहले पुलिस पहुंची, फिर आधी रात से बचाव कार्य शुरू हो सका। अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाने का काम कर रहे दो मजदूरों को बाहर निकालने में सफलता मिली। पटना पुलिस ने बताया कि दो घायल व्यक्तियों को PMCH में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि काम करा रहे लोगों ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है।

Comments are closed.