Bihar News: Many Ias Officers Including Anand Kishore Transferred; Government Bihar, Patna Metro, Finance – Amar Ujala Hindi News Live

पटना सचिवालय।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई सीनियर अधिकारियों को इधर से उधर किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। सीनियर आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और नगर विकस एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह अब 2004 बैच के आईएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह नगर विकास विभाग के सचिव और पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेट के प्रबंध निदेशक के प्रभार में रहेंगे।
आईएएस लोकेश कुमार सिंह का तबादला
सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना के अनुसार, आनंद किशोर केा वित्त विभाग का प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह बिहार बोर्ड के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। वहीं 2003 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। उन्हें पर्यटन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वित्त विभाग के सचिव के रूप में उनकी जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
नगर विकास एवं आवास विभाग की इन्हें जिम्मेदारी
2004 बैच के आईएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है। वह पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। वह सूचना एवं प्रविधिकी विभाग के सचिव और बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम बेल्ट्रॉन के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।
इन्हें मिली यह जिम्मेदारी
1995 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ बी राजेंद्र से श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार वापस से लिया गया है। यह अतिरिक्त प्रभार 2007 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक आनंद को सचिव श्रम संसाधन विभाग के रूप में दिया गया है। दीपक आनंद वित्त विभाग के सचिव (व्यय) की अहम भूमिका में बने रहेंगे। इसी तरह डॉ बी राजेंद्र सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव सामान्य प्रशासन विभाग जन शिकायत के प्रधान सचिव बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक और खेल विभाग के प्रधान सचिव की भूमिका में बने रहेंगे।
इन्हें मिली पुल निर्माण निगम की जिम्मेदारी
2011 बैच के आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वह बिहार राज्य पथ विकास निगम पटना के प्रबंध निदेशक के साथ पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं। 2011 बैच के ही आईएएस अधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। देवर बिहार नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना के प्रबंध निदेशक है और बिहार अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ब्रेड के प्रबंध निदेशक के साथ बिहार राज्य संरक्षण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की भी अतिरिक्त भूमिका निभा रहे हैं।

Comments are closed.