Bihar News: Matriculation Student Dies In Road Accident In Darbhanga, Condition Of Another Student Critical – Amar Ujala Hindi News Live

दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस
विस्तार
दरभंगा के दोनार बेनीपुर SH 56 पर छिपलिया चौक के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार मैट्रिक के परीक्षार्थियों को रौंद दिया है। इससे एक परीक्षार्थी घनश्याम यादव की मौत तत्काल हो गई। वहीं दो अन्य परीक्षार्थियों को डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। डीएमसीएच में एक छात्र प्रदीप यादव की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। एक छात्र इलाज कराने के बाद सर्वोदय हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने चला गया है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के नैनाघाट निवासी दयाराम यादव के पुत्र घनश्याम यादव के रूप में की गई जबकि जख्मी युवक का नाम प्रदीप यादव के रुप मे हुई है।

Comments are closed.