Bihar News: Mega Job Camp Will Be Organized In Buxar On February 1, More Than 2000 Posts Will Be Filled – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वावधान में एक फरवरी को बक्सर स्थित आईटीआई परिसर चरित्रवन में मेगा जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा, जिसमें 2000 से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी। इस एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में 25 से अधिक प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी।

Comments are closed.