Bihar News: Minister Ashok Choudhary Attacks Lalu Yadav And Tejashwi Yadav; Nitish Kumar, Jdu, Rjd, Jagdanand – Amar Ujala Hindi News Live

मंत्री अशोक चौधरी ने दिखाया सबूत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सीएम नीतीश कुमार पर दिए गए बयान और राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जारी किए गए वीडियो के बाद से बिहार में सियासी घमासान जारी है। अब जनता दल यूनाईटेड की ओर से ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने तीन वीडियो जारी कर पलटवार किया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सामने सीएम नीतीश कुमार के गिड़गिड़ाने की बात पर उन्होंने कहा कि हम लोग किसी वीडियो गेम के फेर में नहीं रहते हैं। हमारे नेता हरदम बिहार की जनता के विकास के लिए तत्पर और उनके लिए चिंतित रहते हैं, और नीतीश कुमार की सबसे बड़ी पूंजी इस प्रदेश में विकास का है। नीतीश कुमार जी की ईमानदारी नीतीश कुमार जी की सादगी और नीतीश कुमार की कार्य पद्धति पर पूरा देश अभियान करता है कि ऐसा नेता ना कभी हिंदुस्तान में पैदा हुआ है ना पैदा लेगा इसलिए हम नेता प्रतिपक्ष से कहेंगे कि आप और राजद के लोग अपनी राजनीति के लिए कीचड़ इधर मत फेंकिए क्योंकि कीचड़ में आप खुद पूरी तरह से डूबे हुए है।
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने भ्रमण के दौरान कहा था कि “नीतीश कुमार जी दो-दो बार हमारे पास गिड़गिड़ाने के लिए आए थे, हमारे पास वह वीडियो है जिससे हम दिखा सकते हैं की नीतीश जी बार-बार हमारे पास आकर गिड़गिड़ा रहे थे”। इस बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, “कल मैं पार्टी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में गया था जहां मुझे पत्रकारों ने इस बात को लेकर प्रश्न किया तो मैं उसके जवाब में कहा था कि अगर राजद के पास ऐसा कोई भी वीडियो है तो उसे सार्वजनिक करें। इस बाद लगभग तीन-चार बजे के आसपास राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक वीडियो जारी किया और यह बताया कि अशोक चौधरी ने इस वीडियो को सार्वजनिक करने का आग्रह किया था इसलिए हमने किया”।
राजद वालों को आग्रह और गिड़गिड़ाना का अंतर नहीं पता है
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि उस वीडियो को देखने से यह लगता है कि माननीय नेता माइक को दोनों हाथ से पकड़े हैं बहुत से लोग माइक को एक हाथ से पकड़ते हैं बहुत से लोग माइक को दो हाथ से पकड़ते हैं। राजद के लोगों को शायद “आग्रह और गिड़गिड़ाना” का अंतर नहीं पता है। शब्दकोश में दोनों के अलग-अलग मायने होते हैं। आग्रह का पर्यायवाची गिड़गिड़ाना नहीं होता है। यह दोनों अलग-अलग शब्द है लेकिन राजद की धारणा सिर्फ और सिर्फ सीएम नीतीश कुमार को नीचा दिखाना है और जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं जो नीतीश जी की बात करते हैं उनके मिनेबल को गिराना है।

Comments are closed.