Bihar News : Mother And Three Daughters Consumed Poison, Three Died In Motihari Bihar Police Suicide Case – Amar Ujala Hindi News Live
जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मोतिहारी में एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ जहर खा लिया। इस घटना में महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई जबकि तीसरी बेटी की हालत गंभीर है। उसे डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया है। घटना मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा गांव की है। मृतकों की पहचान महिला और उसकी मृत बेटी की पहचान भोला राम की पत्नी सुगावती देवी (33), ज्वाला कुमारी (7) और परी कुमारी (5) के रूप में की गई है। वहीं उजाला कुमारी (13) की हालत गंभीर है, जिसका इलाज बेतिया में चल रहा है।
पति से झगड़ा होने के बाद तीन बेटियों के साथ खा लिया जहर
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि भोला राम बहुत गरीब आदमी था। उसे चार बेटियां थीं। किसी तरह मजदूरी कर वह अपने परिवार को चला रहा था। ग़रीबी और आर्थिक टंगी की वजह से उसका और उसकी पत्नी में अक्सर झगड़ा होते रहता था। आज गुरूवार को खेत से मजदूरी कर वह घर लौटा ही था तभी किसी बात को लेकर भोला राम और उसकी पत्नी सुगावती देवी में झगड़ा हो गया। झगड़ा होने के बाद भोला राम जैसे ही घर से बाहर निकला, उसकी पत्नी सुगावती देवी ने घर में रखे कीटनाशक दवा को खुद तो खाया ही, साथ ही साथ अपनी तीनों बेटियों को भी खिला दिया। किसी तरह इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को हो गई। आननफानन में उन लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने सुगावती देवी, ज्वाला और परी को मृत घोषित कर दिया। उजाला भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। डॉक्टर का कहना है कि उसकी हालत भी गंभीर है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सुगावती देवी, ज्वाला कुमारी और परी कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मलाही थानाध्यक्ष का कहना हैकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इनके मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Comments are closed.