Bihar News: Mother Strangled To Death In Gopalganj When She Went To Stop A Fight With Her Son – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के विजयीपुर में अपनी जमीन में केले का पौधा लगाने के विवाद में पड़ोसियों ने मिलकर मां-बेटे को मारकर अधमरा कर दिया। जब मां झगड़ा रोकने गई तो उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान विजयीपुर थानाक्षेत्र के सबेया गांव निवासी बुनेला गोंड की पत्नी प्रभावती देवी (65) के रूप में हुई है। यह घटना शनिवार की सुबह 11 बजे की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, सबेया गांव के संजय गोंड ने शुक्रवार को अपने घर के पीछे की भूमि में एक केले का पौधा लगाया था। शनिवार की सुबह संजय गोंड के पड़ोसी ने दरवाजे पर आकर कहा कि चलो दिखाओ कि पौधा किसकी जमीन में लगाया है। संजय को घर से बुलाकर पीछे खेत में ले गया, जहां पहले से रमाशंकर गोंड, पवन गोंड, धनंजय गोंड, नीतू देवी और पंकज कुमारी लाठी-डंडे लेकर घात लगाकर बैठे थे। वहां पहुंचते ही संजय को सभी लोग मारने-पीटने लगे। बेटे की चीख-पुकार सुनकर बूढ़ी मां प्रभावती देवी ने जब पीछे जाकर देखा तो वह बेटे को बचाने गई। उसके बाद हमलावरों ने बुजुर्ग महिला को भी जमीन पर गिरा दिया। फिर लात-मुक्कों से दोनों मां बेटे को मारने लगे। इसी बीच बुजुर्ग प्रभावती देवी का किसी ने गला दबा दिया, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई। प्रभावती देवी की मौत के बाद सभी पट्टेदार वहां से फरार हो गए।
वहीं, शोर सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने देखा तो प्रभावती देवी की मौत हो चुकी थी और उसका बेटा संजय गोंड घायल पड़ा था। उसके बाद दोनों को परिजनों ने विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रभावती देवी को मृत घोषित कर दिया। हालांकि संजय गोंड का इलाज चल रहा है।
इधर, सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि पीड़ित संजय गोंड के आवेदन पर रमाशंकर गोंड, पवन गोंड, धनंजय गोंड, नीतू देवी और पंकज कुमारी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी।

Comments are closed.