Bihar News Motihari Police Patrol Vehicle Overturned In Ditch Four Policemen Including Si Injured – Bihar News बिहार By On Apr 25, 2025 यह भी पढ़ें पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम! 10 हजार लगाएं और पाएं 16 लाख… Jun 5, 2022 Politics: Congress Hopes Dashed, Now The Onus Is On Cm Sukhu… Oct 10, 2024 मोतिहारी के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र अंतर्गत छपड़ा बिहारी पुल के पास गुरुवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई। जब पुलिस की गश्ती गाड़ी अचानक सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में एसआई रामदत्त समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं घटना के बारे में जानकारी देते हुए गश्ती गाड़ी के चालक राजमंगल साव ने बताया कि वे रात्रि लगभग 1:15 बजे नवादा से बैंक की सुरक्षा जांच कर लौट रहे थे। जैसे ही छपड़ा बिहारी पुल के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। चालक राजमंगल ने बताया कि होश आने पर उन्होंने सबसे पहले सामने का शीशा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की, फिर एक-एक कर सभी पुलिसकर्मियों को गाड़ी से बाहर निकाला। सभी को सुरक्षित निकालने के बाद वे खुद भी बेहोश हो गए और जब होश आया, तो खुद को सदर अस्पताल में पाया। गश्ती गाड़ी में एसआई रामदत्त, सिपाही श्वेता, सिपाही कंचन और चालक राजमंगल सवार थे। यह भी पढ़ें: बिहार के इस अंचल का काम सबसे अच्छा, हसपुरा को दूसरा और बाराहाट को मिला स्थान; देखिए पूरी लिस्ट हादसे में चालक राजमंगल और सिपाही कंचन को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि सिपाही श्वेता के घुटने में चोट और हाथ में शीशा चुभ गया है। तीनों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चालक राजमंगल दिनभर ड्यूटी करने के बाद रात की गश्ती ड्यूटी पर तैनात था। अत्यधिक थकान और पर्याप्त आराम न मिलने की वजह से यह हादसा हुआ हो सकता है। फिलहाल, पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें: ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत, क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं से बचाव सुनिश्चित किया जा सके। पकड़ीदयाल के एएसपी मोहिबूल अंसारी ने बताया कि बीती रात्रि बैंक जांच के लिए पुलिस की टीम राजपुर नवादा गई थी। वहां से जांच कर वापस फिर पकड़ीदयाल लौट रहा थी। तब ही छपड़ा बिहारी पुल से गाड़ी पलट गई। गाड़ी चार पलटा पलटी है। गाड़ी में सवार चार पुलिस कर्मी घायल है। जिनका इलाज चल रहा है। Source link Like0 Dislike0 26365300cookie-checkBihar News Motihari Police Patrol Vehicle Overturned In Ditch Four Policemen Including Si Injured – Bihar Newsyes
Comments are closed.