Bihar News: Mp Arun Bharti Reacted To The Statement Of Jdu Mla Dr. Sanjeev Kumar: Ljp, Sheikhpura – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:जदयू विधायक के बयान पर चिराग के जीजा बोले

लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने नेताओं के साथ बैठक की।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा के जदयू विधायक संजीव कुमार के विवादित बयान पर चिराग के जीजा एवं जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि कुछ लोग अपने बिगड़ैल बोल के कारण सुर्खियां में रहना चाहते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि NDA में कोई मतभेद नहीं है। यदि को निर्णय लेना होगा तो वह NDA के अधिकारी लेंगे।

Comments are closed.