Bihar News: Murder Of Youth In Madhepura Bihar Police Investigation Land Dispute Crime News In Hindi – Bihar News
मधेपुरा के श्रीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम गेहूं के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान परमानंदपुर वार्ड संख्या सात निवासी नुनुलाल साह के बेटे नीरज कुमार (18) के रूप में हुई है। नीरज हाल ही में मैट्रिक की परीक्षा पास कर आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक नुनुलाल साह और उनके भाई महावीर साह के बीच शनिवार की शाम घर से लगभग तीन किमी दूर चैनपुर नहर के समीप गेहूं के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई।

Comments are closed.