Bihar News: Murder Of Youth In Saharsa: Headless Body Found: Bihar Police Investigation: Crime News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा फ़ोरसाहा सड़क किनारे सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शनिवार मध्य रात्रि इस वारदात की सूचना पर पतरघट थाना पुलिस पहुंची तो दंग रह गई। सड़क किनारे केवल युवक का धड़ पड़ा था। सिर गायब थे। पुलिस को जांच में पता चला कि निर्मम हत्या के बाद अपराधी युवक का सिर काटकर उसे अपने साथ ले गए। पुलिस ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई।

Comments are closed.