Bihar News : Muzaffarpur Bihar Husband Wife Died Together Due To Electric Shock Impact – Amar Ujala Hindi News Live

दंपति की करंट लगने से मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में बिजली के करंट की चपेट में आने से पति और पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है पंखा खराब होने के बाद पति पंखे को ठीक कर था, इसी बीच पति को लगे करंट को देख बचाने गई पत्नी भी इसका शिकार हो गई और दोनों की मौत हो गई।
घटना जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के आर्थर गांव की बताई गई है। जहां देर रात घर का पंखा खराब होने के बाद महेश साह ठीक करने लगा, जिसके बाद अचानक पंखे में करंट दौड़ गया। जिसके बाद उसकी चीख सुन पत्नी भी पति को बचाने के दौर पड़ी और दोनों इसकी चपेट में आ गए और और मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मुशहरी थाना क्षेत्र के आर्थर गांव के ही निवासी 40 वर्षीय महेश साह व पत्नी की पहचान 35 वर्षीय सीता देवी के रूप में की गई है। बताया गया है कि मृतक मजदूरी का काम किया करता था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और गांव में मायूसी का माहौल बन गया।

Comments are closed.