Bihar News : Nai Dhara Surajpura Residency Program Literature Me Too Case Patna Bihar News – Amar Ujala Hindi News Live – Me Too Case :पटना में यह क्या हुआ, जो उठ रही बात
शब्दों से खेलते हैं साहित्यकार। शब्दों से ही खेलना सिखाते भी है। कभी-कभी एक मुलाकात काफी होती है। लेकिन, यहां शब्दों से खेलना सिखाने के लिए पटना में पहली बार एक ‘साहित्यिक निवास कार्यक्रम’ रखा गया था। प्रेमचंदकालीन लेखक राजा राधिकरमण प्रसाद सिंह ने हिंदी साहित्य की जिस महत्वपूर्ण पत्रिका ‘नई धारा’ को शुरू किया था, उसके प्रकाशन के 75 वर्ष होने पर हिंदी भाषा में शुरू हुई यह पहली राइटर्स रेजिडेंसी (Writers residency) विवादों में आ गई है। देशभर के साहित्यकार पटना और इसमें हुए कथित कांड पर बातें कर रहे हैं। ‘अमर उजाला’ ने उसकी तह तक जाकर समझा और हर पक्ष को सामने ला रहा है।

Comments are closed.