Bihar News: Naib Ghulam Rasool Baliyavi Will Resign From Jdu Party Serious Allegations Against Cm Nitish Kumar – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News :जदयू नेता नायब गुलाम रसूल बलियावी भी पार्टी को कहेंगे अलविदा, कहा
वक्फ बिल में किए गए संशोधन का विरोध लगातार जारी है। इसको लेकर जनता दल यूनाइटेड से कई नेताओं ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। अब एदारा ए शरीफ के नायब गुलाम रसूल बलियावी ने भी पार्टी छोड़ने के एलान किया है। बलियावी ने कहा कि पार्टी में रहेंगे या नहीं इसका फैसला बाद में.लेकिन फैसला जल्द ही लेंगे। गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुसलमानो के लिए बहुत काम किया है लेकिन कही न कही उनसे भी चूक हो गई है।

Comments are closed.