Bihar News: ‘naka Alert App’ Launched For Crime Control In Motihari, Sp Gave Demo – Bihar News बिहार By On Feb 28, 2025 {“_id”:”67c1834c6b0fec22750aa461″,”slug”:”motihari-bihar-news-new-app-launched-for-crime-control-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1371-2675511-2025-02-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: क्राइम कंट्रोल को लेकर बिहार के इस जिले में लॉन्च हुआ नया एप, एसपी ने दिया डेमो”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} नए एप का डेमो – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Bihar News: Now The Rural Sp Will Sit In Barh Instead Of… Jan 11, 2025 Comfortable Travel In Trains Still Remains Dream In Agra… Jul 21, 2024 विस्तार मोतिहारी जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक नई पहल की है। उन्होंने ‘Naka Alert App’ लॉन्च किया, जिससे अपराध की सूचना मिलते ही जिलेभर की पुलिस को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा। एसपी ने खुद इस एप का डेमो देकर लोगों को जागरूक किया और बताया कि यह कैसे क्राइम कंट्रोल में मदद करेगा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं कैसे करेगा काम ‘Naka Alert App’? एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार, यह एप पुलिस और जनता के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगा। एप का उपयोग करने वाले लोग कहीं भी अपराध होने की जानकारी इस प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं। जैसे ही कोई घटना दर्ज होगी, यह मैसेज जिले की सभी पेट्रोलिंग टीम, थाना, थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर और एसडीपीओ तक तुरंत पहुंच जाएगा। इससे पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में गश्त को और अधिक सघन और प्रभावी बना सकेगी। संवेदनशील स्थानों को जोड़ा जाएगा एप से एसपी ने बताया कि जिले के सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों सीएसपी, आभूषण दुकानें, बैंक, पेट्रोल पंप आदि को एक ग्रुप बनाकर इस एप से जोड़ें। इससे कोई भी संदिग्ध गतिविधि या आपराधिक घटना होने पर तत्काल संबंधित थाना को अलर्ट भेजा जा सकेगा और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी। तत्काल सूचना से कार्रवाई होगी आसान अब तक जिले में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे सभी पुलिस अधिकारियों को एक साथ किसी अपराध की सूचना तुरंत मिल सके। इससे कार्यवाही में देरी होती थी। लेकिन ‘Naka Alert App’ के जरिए सभी अधिकारियों को एक ही समय पर नोटिफिकेशन मिलेगा, जिससे वे तत्काल हरकत में आ सकेंगे और अपराधियों को पकड़ने की संभावना बढ़ जाएगी। क्राइम कंट्रोल में बड़ा कदम एसपी स्वर्ण प्रभात ने उम्मीद जताई कि इस एप के इस्तेमाल से मोतिहारी पुलिस को अपराध नियंत्रण में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने आम जनता से भी इस एप को डाउनलोड करने और जागरूक नागरिक बनकर अपराध रोकने में सहयोग करने की अपील की। इस नई तकनीक के जरिए जिले में क्राइम कंट्रोल को और अधिक मजबूत किया जाएगा। Source link Like0 Dislike0 25056400cookie-checkBihar News: ‘naka Alert App’ Launched For Crime Control In Motihari, Sp Gave Demo – Bihar Newsyes
Comments are closed.