Bihar News: Nda Workers Conference In Darbhanga: Jdu, Bjp, Ljp, Ham: Sanjay Jha, Cm Nitish Kumar – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:एनडीए के सम्मेलन में संजय झा बोले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं। पीएम के कार्यक्रम की तैयारी में केवल भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि पूरा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन भी जुटा हुआ है। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में किसी तरह की कोई चूक न हो, इसके लिए एनडीए में एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रहा। दो दिन पहले ही पटना में एनडीए की बैठक हुई थी। अब सोमवार को दरभंगा में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री नीतिन नवीन, संजय सरावगी और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने किया। इस दौरान एनडीए के सभी जिलाध्यक्षों ने सभी अतिथियों को पाग, चादर और माला पहनाकर स्वागत किया। एनडीए की तरफ से पूरे बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने और जीतने का मंत्र देने के टिप्स नेताओं द्वारा दिए जा रहे हैं।
