Bihar News: New E Registry System Of Land Registry Starts From Today Fraud Will Be Banned With This System – Bihar News

जमीन की ई रजिस्ट्री की प्रक्रिया आज से हुई शुरू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में आज से ई-रजिस्ट्री की नई और उन्नत व्यवस्था लागू हो गई है। डिजिटल युग की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए जिला निबंधन कार्यालयों ने इस प्रक्रिया को शुरू किया। इससे जमीन, मकान और संस्थाओं के निबंधन में पारदर्शिता और सुविधा की उम्मीद बढ़ गई है। पहले दिन 25 में से 13 लोगों की सफल रजिस्ट्री हुई, जबकि शेष आवेदन पुनः जांच के लिए भेजे गए।

Comments are closed.