Bihar News : News About Bpsc Paper Leak Bpsc 70th Paper Cancel Centre Bpsc Exam Bapu Centre Patna Bihar – Amar Ujala Hindi News Live

बीपीएससी परीक्षा को लेकर लिया गया अहम फैसला।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएसीसी 70वीं की प्राथमिक परीक्षा को लेकर सोमवार को एक अहम फैसला लिया। देशभर के परीक्षार्थियों की निगाहें इस फैसले पर टिकी थी। फैसले की जानकारी से पहले आयोग अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने कहा कि 911 सेंटर के चार लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा आम तौर पर शांतिपूर्व माहौल में संपन्न हुई। उन्होंने पूरी परीक्षा के दौरान पेपर लीक की बातों को खारिज करते हुए साफ कहा कि पूरी परीक्षा कैंसिल नहीं होगी, लेकिन एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा ली जाएगी। दोबारा परीक्षा लेकर भी एक साथ ही परिणाम जारी किया जाएगा।

Comments are closed.