Bihar News: Nia Busts Fake Currency Racket In Khagaria, Seizes High-tech Material; One Accused Arrested – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Feb 21, 2025 बिहार के खगड़िया जिले के महेशखूंट बाजार में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। इस कार्रवाई में नकली नोटों के कारोबार से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। छापामारी के दौरान लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, नकली नोट छापने के लिए इस्तेमाल होने वाली इंक और विशेष कागज बरामद किए गए हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के राटन निवासी मो. फिरदौस के रूप में हुई है। एनआईए की छह सदस्यीय टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें गोगरी पुलिस का सहयोग लिया गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। एजेंसी को जाली नोट कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं। गिरफ्तारी के बाद भी जारी है जांच एनआईए की टीम अभी भी खगड़िया में मौजूद है और अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के तार अन्य जिलों और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से भी जुड़े हो सकते हैं। इस छापामारी से पहले पटना, भागलपुर और पूर्वी चंपारण में भी एनआईए ने इसी तरह की कार्रवाई की थी। घर से नकली नोट बनाने की हाई-टेक सामग्री बरामद जब एनआईए टीम ने आरोपी फिरदौस के घर पर छापा मारा, तो वहां नकली नोट तैयार करने में इस्तेमाल किए जाने वाले कई हाई-टेक उपकरण मिले। इनमें प्रिंटर, स्कैनर, स्पेशल इंक, नकली नोट छापने के लिए उपयोग किया जाने वाला कागज और अन्य सामग्री शामिल हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी का नेटवर्क बिहार के अन्य जिलों और पाकिस्तान के नकली नोट कारोबारियों से भी हो सकता है। एजेंसी इस पूरे गिरोह के बारे में गहराई से जांच कर रही है। पटना की छापेमारी से मिला सुराग जानकारी के मुताबिक, एनआईए को पटना में की गई छापामारी के दौरान ही खगड़िया के इस गिरोह की जानकारी मिली थी। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर खगड़िया पुलिस से समन्वय स्थापित कर इस छापामारी को अंजाम दिया गया। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अभी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन एनआईए की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बिहार में बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना एनआईए की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि बिहार में नकली नोटों का कारोबार संगठित रूप से चलाया जा रहा था। पटना, भागलपुर और पूर्वी चंपारण में हुई छापामारी से यह संकेत मिला है कि यह नेटवर्क राज्य के कई जिलों तक फैला हो सकता है। यह भी पढ़ें Youths Were Stopped From Urinating On The Wall Of Bjp Office… Jan 1, 2025 Anita Hassanandani Reddy tips for a healthy relationship… Sep 22, 2024 Source link Like0 Dislike0 24625200cookie-checkBihar News: Nia Busts Fake Currency Racket In Khagaria, Seizes High-tech Material; One Accused Arrested – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.