Bihar News: Not Executing The File In Bhupendra Narayan University Proved Costly – Amar Ujala Hindi News Live

भूपेंद्र नारायण विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में फाइल को निष्पादित नहीं करना महंगा पड़ गया है। इसको लेकर कुलपति के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार राय ने बुधवार की शाम कार्यालय आदेश जारी कर दिया है।
Trending Videos
कुलसचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के सभी शाखाओं में संचिकाओं के त्वरित निष्पादन की आवश्यकता को देखते हुए सभी शाखाओं के नियंत्री पदाधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि उनके कार्यालय में संचिकाओं की प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर इसका निष्पादन कर दिया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो जिम्मेदार कर्मी व पदाधिकारी पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी।
बता दें लेटलतीफी के लिए बीएनएमयू चर्चित है। यहां अधिकारियों और कर्मियों की लापरवाही से महीनों कार्यालय में संचिका पड़ी रहती है। कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा ने व्यवस्था में सुधार को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। लगातार वे कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं।
कुछ माह पहले जहां कर्मचारी कार्यालय में कम और चाय की दुकान पर अधिक नजर आते थे। अब वही कर्मचारी कार्यालय में बैठे नजर आते हैं। इससे पूर्व 10 जुलाई को कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी और कर्मी को निर्धारित अवधि सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक अपने विभाग में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया था। इस अवधि में अनुपस्थित पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की बात कही गई थी।

Comments are closed.