Bihar News: Notorious Liquor Smuggler Vikas Yadav Arrested In Purnea, 1192 Liters Of Foreign Liquor Recovered – Amar Ujala Hindi News Live
पूर्णिया शहर में अवैध शराब तस्करी के लिए कुख्यात विकास यादव को पुलिस ने आखिरकार एक बड़ी छापामारी में गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए 1192 लीटर विदेशी शराब के साथ विकास यादव सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आरएन साह चौक स्थित रवि टायर हाउस में की गई, जहां शराब की खेप एक डाक पार्सल गाड़ी से अनलोड की जा रही थी।
छापामारी और गिरफ्तारी का घटनाक्रम
उत्पाद विभाग के अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर डाक पार्सल गाड़ी को जब्त कर लिया, जिसमें से विभिन्न ब्रांड की 1192 लीटर शराब बरामद हुई। इस दौरान विकास यादव के साथ तीन अन्य आरोपियों मोहम्मद तबरेज, मुकेश साह, और गाड़ी चालक कुंदन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।
विकास यादव: शराब तस्करी का मुख्य सरगना
विकास यादव पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। अधीक्षक रंजन ने बताया कि विकास यादव शहर का प्रमुख विदेशी शराब सप्लायर है और शराबबंदी के बावजूद चोरी-छिपे शराब की सप्लाई करता था। यादव ने अवैध शराब की तस्करी से अकूत संपत्ति अर्जित की है।
पुलिस का सख्त रुख
विकास यादव की गिरफ्तारी के बाद रवि टायर हाउस नामक दुकान को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अब उसके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इस बार आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की प्रक्रिया में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
शराबबंदी के बावजूद सक्रिय तस्करी
बिहार में शराबबंदी के बाद भी विकास यादव जैसे तस्करों ने चोरी-छिपे शराब की आपूर्ति जारी रखी है। इससे पहले भी विकास यादव कई बार गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन अपने पैसे और रसूख के बल पर वह छूटता रहा।
वहीं, पुलिस छापामारी में पकड़े गए आरोपियों की पहचान मरंगा निवासी विकास यादव (मुख्य आरोपी), मधुबनी सिपाही टोला निवासी मोहम्मद तबरेज, महबूब खां टोला निवासी मुकेश साह और गाड़ी चालक कुंदन कुमार के रूप में की गई है।
पुलिस ने इस कार्रवाई को अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है। अब आगे की जांच में विकास यादव की संपत्तियों और नेटवर्क का भी खुलासा होने की उम्मीद है।

Comments are closed.