Bihar News: Notorious Wanted Criminal Makra Alias Kamaluddin Shot In Police Encounter – Amar Ujala Hindi News Live

घायल अपराधी को लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर करियात थानाक्षेत्र में बुधवार को पुलिस और कुख्यात अपराधी कमलुद्दीन उर्फ मकरा के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में मकरा के दोनों पैरों में गोली लगी है। घायल मकरा को इलाज के लिए SKMCH (सदीकपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, मकरा ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मकरा घायल हो गया। उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया गया है।
मकरा पर कई थानाक्षेत्रों में अपराध करने का आरोप है और वह कई संगीन मामलों में वांछित था। उसे पहले भी एनटीपीसी और अन्य मामलों में संलिप्तता के चलते आरोपी माना गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसएसपी राकेश कुमार, एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी ईस्ट सहरियार अख्तर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस को मकरा के आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन मकरा ने फायरिंग कर दी, जिससे यह मुठभेड़ हुई। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Comments are closed.