Bihar News : One Died After Drinking Poisonous Liquor Ban In Bihar Siwan Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
सीवान में जहरीली शराब से एक शख्स की मौत हो गई। वहीं इस मामले में एक शख्स बीमार भी है, जिसका इलाज चल चल रहा है। मामला गोरियाकोठी क्षेत्र के छितौली गांव की है। मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण के नौरेना पुर गांव निवासी अर्जुन केवट के पुत्र वीरेन्द्र सहनी (35) के रूप में की गई है। वही दूसरा व्यक्ति कुशी नगर निवासी राम सेवक सहनी का पुत्र देवा सहनी की शराब पीने से तबियत बिगड़ी हुई है। उसे भी पेट मे दर्द और आंख से धुंधला दिखने की शिकायत है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Comments are closed.