Bihar News : One Died In Road Accident On Kachi Dargah Bidupur Six Lane Vaishali Newshajipur Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
वैशाली में न्यू सिक्स लेन ब्रिज पर दो तेज रफ्तार अपाची बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को। घटना की जानकारी मिलते ही रुस्तमपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवकों को इलाज के लिए पटना एनएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान जफराबाद निवासी बिट्टू कुमार के रूप मे हुई है। घटना न्यू सिक्स लेन ब्रिज के खंभा संख्या 15 के पास हुई है।

Comments are closed.