Bihar News : Pacs Candidate Arrested With Liquor In Aurangabad.two Parties Clashed After Bihar Pacs Election – Amar Ujala Hindi News Live

औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) के चुनाव में लोकसभा-विधानसभा चुनाव जैसी चुनावी रंजिश हुई है। मामला औरंगाबाद में सामने आया है। घटना औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भरथौली गांव की है, जहां पैक्स चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद खैराबिंद पैक्स के दो प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जमकर हिंसक झड़प हुई। दोनो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। झड़प में कई लोग घायल हुए है, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों का औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाना में एक-दूसरे के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
शराब की बोतल के साथ पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी
घटना के संबंध में औरंगाबाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि भरथौली गांव में पैक्स चुनाव को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। मामले में दोनों पक्षों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी स्वर्णजीत सिंह, उसका भाई मंजीत सिंह एवं अन्य शामिल है। मौके से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है। साथ ही एक स्कोर्पियों से शराब की एक बोतल बरामद की गई है। पुलिस ने स्कोर्पियो को जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Comments are closed.