Bihar News : Pappu Yadav Targeted Cm Nitish Kumar Pm Narendra Modion Flood Situation In Supaul – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News :सीएम नीतीश कुमार पर पप्पू यादव भड़के, कहा

पप्पू यादव।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। लेकिन इसको लेकर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उनपर तीखा हमला बोला है। उन्होंने उनपर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी कहीं धरती पर उतरे या नहीं? किसी तटबंध पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा?
नीतीश कुमार के हवाई सर्वेक्षण पर तंज कसा
दरअसल, पप्पू यादव मंगलवार को सुपौल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे थे। इसके बाद देर शाम उन्होंने सुपौल के जिला अतिथि गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार सहित तमाम राजनीतिक दलों पर तीखा हमला किया। वही इस बीच सीएम नीतीश के हवाई सर्वे से जुड़े एक सवाल पर पप्पू खूब भड़के। तंज भरे लहजे में कहा कौन सा सर्वे? किसी ने देखा क्या? किस क्षेत्र में थे? कहा ‘चलिए, कम से कम निकले तो सही बेचारे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी खूब बोले
इस दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी खूब तंज कसे। उन्होंने कहा कि पिछली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी हवाई सर्वे किया था। पांच हजार करोड़ की घोषणा हुई थी। उसका क्या हुआ?’ पप्पू यादव ने कहा कि देर आए, दुरुस्त आए। ऊपर से वह देख ही लिए। उनको बता ही दिया गया, बेचारे को। नेताओं का काम ही है जनता की आंखों में धूल झोंकना। यह तो सतत प्रक्रिया है, चलती ही रहती है। सर्वे का कुछ फलाफल भी निकले। नीतीश जी कहीं धरती पर उतरे या नहीं? किसी तटबंध पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा?

Comments are closed.