Bihar News: Passengers Created Ruckus In The Flight From Patna To Hyderabad, Ac Had Failed In The Heat. – Amar Ujala Hindi News Live

इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ANI
विस्तार
पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं कई यात्री विमान से ही उतर गए। कारण यह था कि उमस भरी गर्मी में विमान का एसी खराब हो गया। विमान के अंदर बैठे यात्री परेशान हो गए। कई बार एसी ऑन करने के लिए कहा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कुछ देर बात जानकारी मिली कि विमान का एसी ही खराब हो गया है। इसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति ऐसी हो गई कि यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा।
यात्रियों ने राहत की सांस ली
बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम पटना से हैदराबाद जाने वाले फ्लाइट (6 ई 6223) में 157 यात्री बैठे थे। एसी बंद होने के कारण यात्रियों की हालत खराब होने लगी। शिकायत के बाद भी जब एसी ऑन नहीं हुआ तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों की शिकायत को इंडिगो ने गंभीरता से लिया और फौरन एसी ठीक करवा दी। यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद विमान देर रात देरी से उड़ान भर सका।

Comments are closed.