Bihar News Patna High Court Judge Inspection Supaul Court New Building Construction Advocate – Bihar News
पटना हाईकोर्ट के जज सह निरीक्षी न्यायाधीश राजीव राय ने शनिवार को सुपौल व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई को लेकर विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। वही इजलास पर बैठ कर कई जिरह का भी हिस्सा बने। उन्होंने न्यायालय कर्मियों को केस रिकॉर्ड के साथ ही रजिस्टर भी अपडेट रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा व्यवहार न्यायालय से सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने विशेष तौर पर निर्माण कार्य से संबंधित पहलुओं की जानकारी ली। जस्टिस राय ने कोर्ट परिसर में दो सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन दान किए। वही जिला विधिज्ञ संघ के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। बता दें कि जस्टिस राय तीन दिनों के सुपौल दौरे पर हैं। इससे पहले वह शुक्रवार को सुपौल के वीरपुर में थे। जहां उन्होंने वीरपुर उपकारा का भी निरीक्षण किया।
