Bihar News : Pawan Express Fire Alarm In Train Running Status Darbhanga Bihar – Amar Ujala Hindi News Live

ट्रेन से उतर कर भागते यात्री।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
जयनगर से लोकमान्य तिलक जा रही पवन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या (11062) के B 6 बोगी में अचानक से फायर अलार्म सायरन बजने लगा। अचानक फायर अलार्म सायरन के बजने से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन अचानक से थलवारा स्टेशन के गुमटी संख्या 15 के पास ही रुक गई, जिसके बाद यात्रियों ने किसी अनहोनी की आशंका से ट्रेन से कूद-कूद कर भागने लगे। घटना दरभंगा जिलके के लहेरियासराय थलवारा स्टेंशन के नजदीक 15 नंबर गुमटी के पास की है, जब ट्रेन की बोगी में सायरन बजते ही ट्रेन रुक गई।

Comments are closed.