Bihar News: Petrol Pump Owner’s Son Murdered In Gaya; Criminals Shot, Bihar Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

क्राइम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर में रविवार की देर रात विशाल पेट्रोल पंप पर मालिक के बेटे कुंदन की हत्या कर दी गई। कुंदन को चार गोली मारी गई है। मामला सौ रुपये को लेकर हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 24 नवंबर को मुफ्फसिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मानपुर स्थित पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। एफएसएल और तकनीकी टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर गए हुए है।
100 रुपये का पेट्रोल भरने को कहा
उन्होंने कहा इस मामले का सूक्ष्मता से अनुश्रवण किया जा रहा है। इस कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गई है तथा उनके गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। जल्द ही इस कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि रविवार की रात करीब 10 बजे के आसपास एक बाइक पर सवार व्यक्ति विशाल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गया था। नोजल मैन ने वाहन में एक सौ रुपये का पेट्रोल डाला लेकिन फ्यूल लेने वाले ने नोजल मैन से कहा कि नोजल लीक कर रहा है। इसके बाद फिर 100 रुपये का पेट्रोल भरने को कहा।
नोजल मैन को केवल एक सौ रुपये ही दे रहा
पेट्रोल लेने के बाद नोजल मैन को केवल एक सौ रुपये ही दे रहा था। इसे लेकर विवाद बढ़ रहा था तो पेट्रोल पंप पर रहे सुनील सिंह के पुत्र कुंदन सिंह मामले को सलटाने के लिए ऑफिस (केबिन) से निकल कर आया और समझाने-बुझाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि उस वक्त तो मामला सलट गया लेकिन कुछ देर बाद पेट्रोल लेने आए व्यक्ति अपने कुछ साथी के साथ पुनः पेट्रोल पंप पर पहुंचे। इसके बाद गोलियां चलाई। बताया जा रहा है चार गोली कुंदन सिंह के सीने में मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। वहीं पुलिस को घटनास्थल से मफलर बरामद हुआ है।

Comments are closed.