Bihar News : Pm Modi Central Minister Giriraj Singh On Sanatan Hindu Dharm Kishanganj Lok Sabha Seat Election – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar :गिरिराज सिंह बोले

नवरात्र में मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म दुनिया का एकमात्र धर्म है, जो सभी धर्म का सम्मान करता है। हम धर्म की रक्षा करने वाले संकल्प पर रहने वाले लोग हैं। उन्होंने हिंदुओं से अपने धर्म की रक्षा करने की भी अपील की। उन्होंने कहा- धर्म की रक्षा करेंगे, तो धर्म आपकी रक्षा करेगा। अब हर हिंदू को त्रिशूल रखना चाहिए और उसकी पूजा भी करनी चाहिए, ताकि बुरे वक्त पर वही त्रिशूल आपकी रक्षा कर सके। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हम सब हिंदू पूर्वजों के सत्ता लोभ का परिणाम भुगत रहे हैं। इसलिए, देश के सनातनी हिन्दू का यह हाल है। हम विशेष अवसर पर ही हिंदू दिखते हैं। यह बड़ी चिंता का विषय है। नवरात्र के अष्टमी पर आयोजित फलाहार कार्यक्रम के दौरान मंच से हिंदू को लेकर उन्होंने यह चिंता जताई।
कुछ लोग आतंकी की मौत पर आंसू बहाते हैं
केंद्रीय मंत्री ने हिंदुओं को अपनी एकता बनाए रखने पर कसम दिलाते हुए कहा कि जातियों को भूलकर अपनी एकता को बनाए रखें। देश में हिंदुओं को तोड़ने की साजिश चल रही है। आतंकियों के मारे जाने पर हमारे देश में कई लोगों के पेट में दर्द होता है। बांग्लादेश-पाकिस्तान में हिंदुओं के नरसंहार पर यह लोग नहीं बोलते। लेबनान में हिजबुल्ला के बड़े आतंकी नसरुल्लाह के मारे जाने पर कई लोगों ने जुलूस तक निकाल कर आंसू बहाए थे। इनके पेट में दर्द भी होता है। क्या लेबनान में आतंकी हिजबुल्ला मानवता का प्रतीक है? यह इंसानियत के लिए कोई लड़ाई लड़ रहा था? दूसरे देशों में हिन्दू के साथ जुर्म-अत्याचार किसी को दिखाई नहीं देता है।
गिरिराज सिंह ने अपनी दबी हुई हसरत भी बताई
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हम तो चाहते थे कि इस बार लोकसभा का चुनाव किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से लड़ें। इसकी प्रबल इच्छा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर किशनगंज में मेरी जमानत भी जब्त हो जाती तो मैं वहां से चुनाव जरूर लड़ता। यह अंतर हम हिंदुओं को कमजोर कर रहा है और इसके लिए सभी हिंदुओं को जाति भेदभाव भूल कर एक साथ चिंतन करना होगा। हमें आने वाले भविष्य की चिंता होती है।

Comments are closed.