Bihar News: Pm Modi Coming To Bihar On A Two-day Visit; Bjp Office, Sushil Modi, Raj Bhavan, Siwan, Champaran – Amar Ujala Hindi News Live

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे पटना
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर से बिहार आ गए हैं। महज आठ दिनों में दूसरी बार पीएम बिहार दौरे पर आए। वह आज यानी 20 मई देर शाम कुछ देर पहले पटना पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुशील कुमार मोदी के आवास पर उनके परिजनों से मिलने के लिए निकल गए। इसके बाद पीएम मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे। पहली बार देश के प्रधानमंत्री भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। यहां करीब वरीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय को सजाया गया है। पिछले एक सप्ताह से भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के आगमन की तैयारी चल रही है। कार्यालय परिसर में दो दिन से गाड़ियों की पार्किंग पर रोक है। इधर, पीएम के कार्यक्रम को लेकर पटना के बेली रोड, राजेंद्र नगर में कई जगह बैरिकेडिंग कर दी गई। इस कारण कई इलाकों में जाम लग गया। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भाजपा कार्यालय से पीएम सीधे राजभवन जाएंगे।

Comments are closed.