Bihar News: Pm Modi Praised The Hard Work Of Cricketer Vaibhav Surywanshi – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On May 5, 2025 यह भी पढ़ें Haryana: पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, चार ठग… Jul 5, 2025 Uttarakhand News After Air Force Territorial Army Has Also… Nov 30, 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें अलग-अलग स्तरों पर खेलने के जो मौके मिले, उन्होंने उसकी प्रतिभा को निखारने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने खास तौर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के काम और सोच की भी सराहना की। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए वैभव के खेल, मेहनत और जुनून की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार का यह युवा खिलाड़ी आज देश को गर्व महसूस करा रहा है और उसकी मेहनत हर युवा के लिए प्रेरणा है। वैभव की इस सफलता के पीछे BCA अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का भी बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने वैभव की प्रतिभा को बहुत पहले पहचान लिया था और हमेशा उसका हौसला बढ़ाया। तिवारी ने न सिर्फ वैभव पर भरोसा दिखाया, बल्कि बिहार क्रिकेट को एक मजबूत दिशा देने का काम भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैभव को अलग-अलग स्तरों पर खेलने का जो मौका मिला, वह उसके खेल को निखारने में बहुत काम आया। उसका समर्पण और अनुशासन तारीफ के काबिल है। पढ़ें: आदेश की अवहेलना और लापरवाही पर महिला पीएसआई निलंबित, जानें पूरा मामला BCA ने वैभव को BCCI के लगभग सभी घरेलू टूर्नामेंटों में खेलने का मौका दिलाया। उसकी हिम्मत बढ़ाई और हर मोड़ पर उसका मार्गदर्शन किया। इससे साफ है कि BCA सिर्फ आज नहीं, बल्कि आने वाले कल की तैयारी कर रहा है। आईपीएल में वैभव का प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि आज भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में क्रिकेट फैंस उसकी तारीफ कर रहे हैं। उसने न सिर्फ खुद को साबित किया, बल्कि बिहार और BCA का नाम भी रोशन किया। प्रधानमंत्री की यह तारीफ सिर्फ वैभव के लिए नहीं, बल्कि उन सभी बिहार के युवाओं के लिए हौसला बढ़ाने वाली है, जो सीमित साधनों में भी अपने सपनों को साकार करने की कोशिश कर रहे हैं। Source link Like0 Dislike0 26936500cookie-checkBihar News: Pm Modi Praised The Hard Work Of Cricketer Vaibhav Surywanshi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.