Bihar News: Police Gets Big Success Against Illegal Arms Manufacturing News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 6, 2025 यह भी पढ़ें Uttarakhand Accident Car Fell Into A Ditch In Devprayag Two… Sep 10, 2024 टूट गया इस खिलाड़ी का 13 साल पुराना विनिंग स्ट्रीक, लगातार… Jun 16, 2025 मुंगेर जिले में अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में दो मिनी गन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार, हथियार निर्माण में प्रयुक्त मशीनें व सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह विशेष छापेमारी गुरुवार और शुक्रवार की रात जमालपुर, कासिम बाजार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में की गई। जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती में छापेमारी कर पुलिस ने दो मिनी गन फैक्ट्रियों का पर्दाफाश किया और तीन आरोपियों ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ कारो सिंह, रवि कुमार उर्फ रवि शर्मा और रेहान उर्फ बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया। मौके से एक लेथ मशीन सहित भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए। पढ़ें: गड़बड़ करने वाले अधिकारी रहें सावधान! भू-माफियाओं को नहीं मिलेगी जगह, भूमि सुधार मंत्री का सख्त संदेश इसके बाद पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकहासिम गांव में आर्म्स डीलर मो. शब्बीर हसन उर्फ टीपू के घर छापेमारी की, जहां से तीन देसी पिस्टल, एक रिवॉल्वर, एक देसी कट्टा, अर्धनिर्मित कारतूस और दो लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इसी क्रम में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मंसरी तल्ला निवासी धरम कुमार के घर से पुलिस ने छह अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। एसपी का बयान एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसटीएफ के सहयोग से अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के विरुद्ध यह विशेष अभियान चलाया गया। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में गठित टीम ने तीन थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई की। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ब्रजेश कुमार, रवि कुमार और मो. शब्बीर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं। इन सभी के आपस में आपराधिक संबंध हैं और इनके साथ अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसकी जांच जारी है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों की संपत्ति की जांच की जाएगी और स्पीडी ट्रायल के जरिए जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। ये किया जब्त छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने की सामग्री बरामद की। बरामद सामानों में कुल 19 अर्धनिर्मित देसी कट्टा, एक तैयार देसी कट्टा और एक अन्य देसी कट्टा शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने 16 बैरल और 6 पूरी तरह से तैयार बैरल भी जब्त किए। कार्रवाई के दौरान चार देसी पिस्टल, 11 अर्धनिर्मित पिस्टल और एक रिवॉल्वर बरामद हुआ। हथियार निर्माण में प्रयुक्त एक लेथ मशीन भी मौके से जब्त की गई। साथ ही, पुलिस को 16 जिंदा कारतूस, पांच तैयार मैगजीन और दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुए। छापेमारी के दौरान हथियार बनाने से जुड़ी भारी मात्रा में कच्चा माल और उपकरण भी पुलिस के हाथ लगे हैं Source link Like0 Dislike0 28450200cookie-checkBihar News: Police Gets Big Success Against Illegal Arms Manufacturing News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.