Bihar News: Postal Department Released Special Cover Envelope In Memory Of Swar Kokila Sharda Sinha – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार की लोक संस्कृति की धरोहर और पद्म भूषण से सम्मानित लोक गायिका दिवंगत शारदा सिन्हा की स्मृति में भारतीय डाक विभाग ने एक विशेष आवरण लिफाफा जारी किया है। इस लिफाफा का पटना में आयोजित तीन दिवसीय ‘बिहार फिलेटलिक एग्जिबिशन’ के दौरान अनावरण किया गया। इस अनूठे डाक लिफाफे ने बिहारवासियों में गर्व और खुशी की लहर दौड़ा दी है।
लिफाफे का अनूठा डिजाइन और संकल्पना
इस विशेष आवरण लिफाफे के अग्रभाग पर शारदा सिन्हा के दो चित्र प्रकाशित किए गए हैं। साथ ही, उनकी पहचान हारमोनियम का चित्र भी अंकित किया गया है। लिफाफे पर एक विशेष कैंसिलेशन मुहर भी बनाई गई है, जिसमें दिवंगत शारदा सिन्हा का नाम अंकित है। लिफाफे के पृष्ठ भाग पर उनका संक्षिप्त जीवन परिचय हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अंकित है।
विशेष आवरण में पद्म भूषण सम्मान प्राप्त करते हुए उनका चित्र और गायन मुद्रा भी प्रदर्शित की गई है। यह लिफाफा मात्र ₹25 की कीमत पर उपलब्ध है, जिससे इसे आम जनता भी आसानी से संग्रह कर सकेगी।

Comments are closed.