Bihar News: Power Supply Disrupted Due To Massive Fire In Mohanpur Grid – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 6, 2025 रविवार शाम समस्तीपुर शहर से सटे मोहनपुर पावर ग्रिड में 33 केवी ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। हादसे के चलते ग्रिड परिसर में अफरातफरी मच गई और आसपास के इलाकों की बिजली आपूर्ति करीब दो घंटे तक बाधित रही। इस दौरान रामनवमी के अवसर पर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रांसफॉर्मर में अचानक फॉल्ट आने से आग की लपटें उठने लगीं, जिससे ब्रेकर की सिटी फट गई। तत्काल मौके पर मौजूद बिजली कर्मियों ने फायरफाइटर उपकरण से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उपकरण ने काम नहीं किया। बाद में अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। फायर ऑफिसर सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दमकल टीम मौके पर पहुंची और पानी व पाउडर युक्त केमिकल से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मोहनपुर ग्रिड से जुड़े जितवारपुर पावर हाउस के कई फीडरों में बिजली आपूर्ति ठप रही। पढ़ें: उपमुख्यमंत्री सम्राट बोले- भाजपा ने भारतीय राजनीति को दी नई दिशा, यह राष्ट्रवादी आंदोलन है बिजली बहाली में लगी टीम ग्रिड के कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि शाम करीब छह बजे ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट के बाद आग लगी। कर्मियों ने पहले फायर इक्विपमेंट से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद दमकल विभाग को बुलाया गया। रात करीब 8:30 बजे तक अधिकतर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, हालांकि कुछ हिस्सों, जैसे मुजफ्फरपुर, में आपूर्ति बहाल करने के प्रयास अभी जारी हैं। यह भी पढ़ें A Herd Of Elephants Reached Banasi Village, Panic Among The… Nov 9, 2024 Varanasi News Came With Fake Appointment Letter Cheated Of… Apr 23, 2025 Source link Like0 Dislike0 25287200cookie-checkBihar News: Power Supply Disrupted Due To Massive Fire In Mohanpur Grid – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.