Bihar News: Purnia Mp Pappu Yadav In Trouble After Bihar Police Investigation Of Video Threat Lawrence Bishnoi – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar :’सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता ने की थी धमकी वाला वीडियो बनाकर भेजने की डील’

पप्पू यादव के साथ राजेश यादव और एसपी के साथ आरोपी रामबाबू यादव।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकी में लगातार नये-नये खुलासे हो रहे हैं। पूर्णिया पुलिस ने अपने खुलासे में पहले पप्पू यादव के समर्थक रामबाबू यादव को गिरफ्तार कर यह जानकारी दी कि दो लाख की डीलिंग हुई थी। इस डील के तहत यह कहा गया था कि तुम लॉरेन्स बिश्नोई के नाम पर धमकी वाला वीडियो भेजोगे तो तुम्हें दो लाख रुपये मिलेंगे। हालांकि पप्पू यादव ने पूर्णिया एसपी के प्रेस वार्ता के बाद सोशल मीडिया पर लाइव आकर न सिर्फ इस बात का खंडन किया बल्कि सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाये। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार और पुलिस मुझे मरवा देना चाहती है। अब पूर्णिया एसपी ने पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव के नाम को चिन्हित किया है। इसको लेकर पुलिस का दावा है कि आरोपी रामबाबू यादव को कॉल करने के लिए राजेश यादव ने ही ट्रेनिंग दी थी। इस बात का खुलासा दर्ज की गई प्राथमिकी में गिरफ्तार अभियुक्त के बयान से हुआ है।
जानिये कैसे रची गई धमकी वाली साजिश
मरंगा थाना में सहायक खजांची पुलिस के सामने बयान देते हुए गिरफ्तार युवक ने बताया कि 4-5 वर्ष पूर्व मैं जाप नेता राजेश यादव से मिला था। उन्होंने मुझे पप्पू यादव से भी मुलाक़ात करवाई थी। मैं कुछ दिन पूर्व पटना यूको पार्क में घूमने के लिए गया था। इसी बीच मेरी मुलाकात राजेश यादव से हुई जो पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के नजदीकी हैं। उस समय उनके साथ दो-तीन अन्य लोग भी थे, जिसे मैं नहीं जानता। उन्होंने मुझे कहा कि मैं तुम्हें भी नेता बना दूंगा। उसके लिए तुम्हें एक काम करना होगा। तुम्हें जो दिक्कत होगी, तुम मुझे बताना। राजेश यादव ने मुझे सांसद राजेश रंनज उर्फ पप्पू यादव का मोबाइल नंबर दिया और मुझे मेरे मोबाईल में विडियो बनाने एवं धमकी देने के लिए बता दिया। राजेश यादव कहने लगा कि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लॉरेंश बिश्नोई का नाम लेकर धमकी देना है। जिसपर बोलना है कि मैं लॉरेंश बिश्नोई का आदमी बोल रहा हूं। तुम बिश्नोई से माफी मांग लो नहीं तो तुमको 5 दिन के अंदर जान से मार देंगे”। उक्त बात हम बोल रहे थे और राजेश यादव मेरे मोबाइल से वीडियो बना रहा था। उसके बाद राजेश यादव ने बोला कि यह विडियो 01 दिसंबर को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को भेज देना। ऐसा करने से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को केंद्रीय सुरक्षा प्राप्त हो जायेगा और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ जायेगी। उसके बाद मैं अपने घर चला आया और राजेश यादव के कहे अनुसार 01 दिसंबर को पटना में बनाया गया विडियो अपने बगीचा से समय 02 बजे दोपहर में सांसद पप्पू यादव को भेज दिया।
पप्पू यादव ने किया था कॉल
विडियो भेजने के आधा घंटा बाद पप्पू यादव ने मुझे अपने नंबर से कॉल किये और पूछ रहे थे कि बाबू तुम विडियो डाले हो तुम्हारा नाम क्या है और कहाँ से बोल रहे हो ? तो मैं अपना नाम और पता बता दिया। मैंने उनसे कहा कि मैं लॉरेंश विश्नोई का आदमी हूं और आप लॉरेश बिश्नोई से माफी मांग लीजिये, नहीं तो लॉरेश बिश्नोई ने मुझे आपको मारने के लिए आदेश दिये हैं। मैं 5 दिन के अंदर आपको मार दूंगा। फिर पप्पू यादव बोले कि ऐसा नहीं होता है। हम आते हैं आपसे पटना में मिलने के लिए। फिर हम डर से अपने दोस्त बिट्टु यादव के घर पर जाकर छिप गये। और उक्त मोबाईल को घर के बाहर तलाब में फेक दिये।
इस वजह से करना पड़ा यह काम
युवक ने बताया कि मैं इंटर पास लड़का हूँ। मेरे पापा गाँव के ही पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। मेरे पिता जी ने दो शादियाँ की हैं। मेरे पापा के द्वारा मेरी माँ को घर चलाने के लिए प्रत्येक माह 3000 रूपया दिया जाता था, जिससे सही ढ़ग से घर नहीं चल पाता था। मैं अपने चाचा श्रीकांत यादव के दवाई दूकान में काम करता था, जिससे मुझे मेरे चाचा 1500 रूपया महीना देते थे। मैं वह पैसा खा-पीकर खत्म कर देता था। मैं किसी भी लॉरंश विश्नोई को नहीं जानता हूँ।

Comments are closed.