Bihar News Reel Video Of Girl Was Made And Uploaded In Sheikhpura 10 People Were Injured During Fight – Amar Ujala Hindi News Live

घायलों का इलाज जारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में शेखपुरा जिला अंतर्गत जयरामपुर थाना क्षेत्र के मदारी चक गांव में एक लड़की का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटित हुई। इस घटना में एक पक्ष के चार लोग और दूसरे पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हैं। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बरबीघा में किया जा रहा है। जहां स्थिति गंभीर रहने पर कई घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा एवं हायर सेंटर रेफर किया गया है।
एक पक्ष की पिंकी देवी ने बताया कि उसकी पुत्री का वीडियो गांव के ही एक युवक द्वारा फेसबुक पर रील बनाकर अपलोड कर दिया था, जिसको लेकर युवक को सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने से मना किया तो युवक ने अन्य लोगों को बुलाकर इसके साथ मारपीट शुरू कर दिया। इस घटना में फूलचंद चौधरी, रामजी चौधरी, नरेश चौधरी, रोहित कुमार, सोहिल कुमार और शंकर कुमार आदि ने संतोष चौधरी, पिंकी देवी, अनोज चौधरी और सीताराम चौधरी पर हमला कर दिया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर रहने पर सदर अस्पताल शेखपुरा रेफर कर दिया। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं, दूसरे पक्ष से फूलचंद चौधरी ने उक्त आरोप को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि शराब बिक्री को लेकर पहले विवाद हुआ था, जिसको लेकर आज पुनः मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें रामजी चौधरी, बेचन चौधरी, नरेश चौधरी, नीतू चौधरी, मंजीत चौधरी घायल हो गए। वहीं, मारपीट का आरोप पहले पक्ष के लोगों पर लगाया है। जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिली है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.