Bihar News: Rjd Mla Israel Mansuri Says Rule Of Law Is Over In Bihar, Now Is Time To Hand Over Power To Youth – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:‘बिहार में कानून का राज खत्म, अब युवा के हाथ में सत्ता सौंपने का समय’

राजद विधायक इसराइल मंसूरी तथा अन्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तिरहुत प्रमंडल में राजद के कांटी विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने बिहार की मौजूदा कानून व्यवस्था पर कड़ा प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने राज्य में ‘कानून का राज खत्म’ होने का दावा किया। उन्होंने युवाओं से तेजस्वी यादव को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव का समय आ चुका है। यह बयान उन्होंने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव में RJD प्रत्याशी गोपी किशन के समर्थन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिया।
‘बिहार में सत्ता बदलाव का संकल्प’
इसराइल मंसूरी ने कहा कि बिहार की जनता ने 17 साल बनाम 17 माह के शासन का फर्क महसूस किया है। उन्होंने दावा किया कि तिरहुत का युवा अब बदलाव के लिए तैयार है। यह उपचुनाव लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। मंसूरी ने कहा कि अगर बिहार में लोकतंत्र को बहाल रखना है, तो राजद को मजबूत करना होगा।
‘बिहार में महाजंगलराज चल रहा है’
वहीं, राजद एमएलसी कारी सुहैब ने कहा कि बिहार में महाजंगलराज चल रहा है। उन्होंने राज्य में हो रही हत्या, लूट और अन्य जघन्य अपराधों का हवाला देते हुए कहा कि इसे खत्म करने के लिए युवा पीढ़ी ने बीड़ा उठाया है। कारी सुहैब ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जन बल से धन बल को हराने की अपील की।
‘जनता का मूड बदल रहा है’
सम्मेलन में मौजूद नेताओं ने यह भी कहा कि जनता का मिजाज बदल रहा है। लोग अब पढ़े-लिखे और युवाओं के नेतृत्व की ओर देख रहे हैं। राजद नेताओं ने जोर दिया कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज करना लोकतंत्र और युवाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए जरूरी है।

Comments are closed.