Bihar News : Rjd Party Tejashwi Yadav Raised Questions On Pahalgam Terrorist Attack Maha Gathbandhan – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News :तेजस्वी यादव ने आतंकी हमले पर उठाये सवाल, कहा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहलगाम ने हुए आतंकी हमले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह घटना काफी दुखद है। लेकिन साथ ही उन्होंने लापरवाही का भी आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि आतंकी हमले में मारे गए शहीद नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन सृष्टि का कहना है कि विनय नरवाल गोली लगने के बाद भी डेढ़ घंटे तक जिंदा रहा। लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। तेजस्अवी यादव ने कहा कि अब सवाल उठता है कि जहां पर 2000 पर्यटक मौजूद थे तो उनकी सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए? उनके लिए एक भी सुरक्षा कर्मी वहां मौजूद क्यों नहीं था? पहलगाम काफी है सिक्योरिटी जोन में आता है। गोली लगने के डेढ़ घंटे तक वह जवान जीवित था तो उनकी सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए? उनके लिए एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद क्यों नहीं था? जबकि सरकार को पता था कि 2014 से अब तक 3982 आतंकी घटनाएं हुई, जिसमें 413 आम लोगों की हत्या हुई है और 630 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं। इस गंभीर लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा?
