Bihar News : Rjd Party Tejaswi Yadav Targeted On 2024 Budget For Bihar, Nitish Kumar – Amar Ujala Hindi News Live

तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनर दल के द्वारा बिहार को विशेष दर्जा की मांग को केंद्र सरकार ने सिरे से ठुकरा दिया। इसके बाद केंद्र सरकार ने बजद पेश किया जिसमें बिहार को लगभग 49 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज मिला है। बजट आने के बाद तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आज के बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की ज़रूरत थी और जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख़्त ज़रूरत है। रूटीन आवंटन तथा पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजनाओं को नई सौग़ात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें। पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने तथा उद्योग धंधों के साथ साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की माँग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे।
Trending Videos

Comments are closed.