Bihar News : Road Accident In Kaimur Attend Wedding, Many People Death Of The Same Family Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
कैमूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज गति से आ रहां स्कॉर्पियो सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गया, जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। स्कॉर्पियो में दस लोग सवार थे और सभी शादी समारोह में जा रहे थे। मृतकों की पहचान नसीम खान के पुत्र जसीम खान (30) और हाशिमुदीन खान के पुत्र सोनू खान (32) के रूप में की गई है। इस घटना में आतिफ खान, रब्बार खान, सैफ खान, अजीम खान, सादाब खान, अमीर खान और शायाब खान गंभीर रूप से घायल हैं।
शादी में शामिल होने जा रहे थे
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कैमूर के करारी गांव से सभी लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे। तभी दुर्गावती में मरहियां के समीप नेशनल हाईवे 2 पर एक खड़े ट्रेलर से स्कॉर्पियो टकरा गया। इस घटना में स्कॉर्पियो में सवार 10 लोगों में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल गए। इस घटना में एक युवक सुरक्षित बच गया। घटना शुक्रवार की संध्या 5 बजे के आसपास की बताई गई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस व स्थानीय समाज आनंद सिंह के द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार करने के बाद भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Comments are closed.