Bihar News : Road Accident In Purnea, One Dead, Collision Between Scorpio And Auto – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पूर्णिया में स्कॉर्पियो और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई और महिला समेत पांच लोग घायल हैं। घायल को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो और ऑटो को अपने कब्जे में लिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के बहेलिया स्थान पेट्रोल पंप के पास की है। मृतक की पहचान धमदाहा वार्ड 13 निवासी प्रसादी साह के पुत्र लाल जी साह के रूप में की गई है। इस घटना में ऑटो चालक विपिन कुमार सहनी, वंदना देवी, महाकांत झा, मुस्कान कुमारी और आकांक्षा कुमारी शामिल हैं।
इलाज कराने आई थी पूर्णिया, सड़क हादसा में हुई घायल
घायल आकांक्षा कुमारी ने बताया कि वह डॉक्टर से दिखाने के लिए पूर्णिया आई थी। डॉक्टर से दिखाकर ऑटो से घर लौट रही थी। लौटने के दौरान वह पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से सामने से आ रहे स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना होते ही चालक स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया। ऑटो में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक सहित पांच लोग घायल हो गये। घटना होते ही आसपास के लोग वहां जुट गये। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए महाकाल झा को हायर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल एक महिला सहित चार का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर केनगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता सहित उन पुलिस बल दलबल के साथ पहुंचकर क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो और ऑटो को जप्त कर लिया है। वही शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया है। क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो और ऑटो को जब्त कर लिया गया है।

Comments are closed.