Bihar News Robbers Came To Muzaffarpur As Customers Created Havoc Looted Lakhs Of Rupees Material By Firing – Amar Ujala Hindi News Live
मुजफ्फरपुर जिले में बरुराज थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में दिनदहाड़े लूट की घटना को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि ग्राहक बनकर आए हुए लुटेरों ने पहले सीएसपी केंद्र के संचालक को कहा कि मुझे आप 80 हजार रुपये निकाल दो। इसी दौरान हथियार से लैस होकर पहुंचे लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली भागने के दौरान सीएसपी केंद्र संचालक को लग गई और दो गोली मिस फायर हो गई। गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैला हुआ है।

Comments are closed.