Bihar News Roof Of Court Room Of Additional District And Sessions Judge In Aurangabad Suddenly Collapsed – Bihar News
औरंगाबाद जिले के व्यवहार न्यायालय में गुरुवार दोपहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे)-7 निशित दयाल के चैंबर में छत की सिलिंग (निचली परत) 6×8 फ़ीट की लम्बाई और फीट चौड़ाई में अचानक टूट कर गिर गई। छत के गिरने से जोरदार आवाज उठा और जज के चैम्बर में धुआं सा भर उठा। उस वक्त न्यायधीश अपने चैंबर में पेशकार के साथ कोर्ट वर्क कर रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटी, जिसमें न्यायधीश बाल-बाल बच गए।