Bihar News Saharsa Young Man Had Gone With His Neighbor Wife When She Was In Labor Pain Died Road Accident – Amar Ujala Hindi News Live
सहरसा जिले में महिषी थाना क्षेत्र के सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग के बलुआहा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान महिषी थाना क्षेत्र के ऐनी गांव निवासी रामप्रसाद चौपाल के 19 वर्षीय पुत्र सर्वजीत कुमार के रूप में हुई है।
