Bihar News: Samrat Choudhary Says Rjd Is Behind Attack On Dalits In Nawada, Culprits Will Not Be Spared – Amar Ujala Hindi News Live

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नवादा में दलितों पर हुए हमले की घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दावा कर कहा कि इस घटना के पीछे राजद के लोगों की संलिप्तता के सुराग मिल रहे हैं, जो दलितों को डराने और अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर 28 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि राजद दबंगों और अपराधियों को संरक्षण देकर राज्य में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश कर रहा है। लेकिन इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी।
इसके साथ ही, उपमुख्यमंत्री ने दरभंगा में अगले महीने एम्स के शिलान्यास की घोषणा का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार प्रकट किया। उन्होंने इसे बिहार के लिए एनडीए की डबल इंजन सरकार का दशहरा गिफ्ट करार दिया। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स के निर्माण से उत्तर बिहार के करोड़ों लोगों का सपना साकार होगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने दरभंगा एम्स के निर्माण की जिम्मेदारी आईआईटी दिल्ली को सौंपी है, जो लो लैंड एरिया में भवन निर्माण की चुनौती को ध्यान में रखते हुए इसे पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी इस परियोजना में सराहनीय भूमिका रही है, जिन्होंने एम्स के लिए जमीन उपलब्ध कराने में अहम योगदान दिया।

Comments are closed.