Bihar News: Scorpio Hits Student In Nalanda: People Created Ruckus After Death, Set Car On Fire – Amar Ujala Hindi News Live
नालंदा में गुरुवार को स्कूल जा रहे एक छात्र को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कुचल दिया। यह घटना बिहार शरीफ-एकंगरसराय मुख्य मार्ग के परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मई पेट्रोल पंप के समीप हुई। मृतक की पहचान मई गांव निवासी नीतीश यादव के 10 वर्षीय पुत्र जौसब कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक यात्री बस में तोड़फोड़ कर दी। जिस स्कार्पियो से छात्र की मौत हुई, उसके चालक के साथ भी मारपीट की गई और स्कार्पियो में आग लगा दी गई।

Comments are closed.